
नशे में टल्ली युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा : खुद को CBI अफसर बताकर दे डाली पुलिसकर्मियों को धमकी, VIDEO
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके के अंतर्गत स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे बनी अल्टीमेट हाइट्स के पास सोमवार रात को नशे में धुत एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। जींस-टीशर्ट पहनी युवती ने कितनी शराब पी रखी होगी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उसे अपना नाम तक याद नहीं आ पा रहा था।
हद तो तब हो गई, जब सड़क पर ड्रामा करने वाली इस लड़की ने रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, युवती द्वारा सड़क पर ड्रामा करने की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने पुलिसकर्मियों को भी धमकाते हुए खुद को सीबीआई अफसर बता डाला। यही नहीं, युवती ने पुलिसकर्मियों को ही धमकी देनी शुरु कर दी कि, वो उनकी सारी हकीकत जानती है और किसी भी पुलिसकर्मी ने अगर उससे कुछ भी कहा तो वो सबकी पोल खोलकर रख देगी।
घंटो चलता रहा युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती का ये हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों तक चलता रहा। इस दौरान एक पुलिस स्टाफ मौके पर टॉर्च जला रहा था। चेहरे पर लाइट पड़ने के बाद युवती और भड़क गई। यहां उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि, वो सीबीआई की अधिकारी है। युवती बोली- टॉर्च बंद करो वरना छाती तोड़ दूंगी। इसके बाद वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी कहते हैं कि, वो स्टॉफ से हैं, उनसे ऐसे बात मत करो। हालांकि, इसके बाद भी युवती टॉर्च जला रहे पुलिस स्टॉफ के पीछे दौड़ पड़ी। फिर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह संभाला।
महिला पुलिस ने आकर युवती को पकड़ा
बताया जा रहा है कि, युवती द्वारा किए गए हंगामे की घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है। जब पुलिसकर्मियों से भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो उन्होंने अंत में कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी और वहां से महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया। कंट्रोल रूम से आई महिला पुलिस की टीम ने रात में ही युवती को पकड़कर गौरव संस्थान भेजा, जहां से सुबह उसे घर के लिए रवाना कर दिया गया है।
Published on:
21 Jun 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
